Fact Check: फर्जी हैं मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म

वायरल: मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि फार्म वायरल हो रहा हैं। जिसे सीएम OSD लोकेश शर्मा ने क्लियर किया हैं। उन्होने ट्वीट कर बताया की जो प्रारूप वायरल हो रहा हैं। राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई फार्म नहीं निकाला हैं। यह पूरी तरह से फर्जी और गलत है। वाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस फॉर्म का राजस्थान सरकार से कोई सम्बन्ध नहीं है। राज्य सरकार ने इस तरह का कोई प्रावधान/फॉर्म नहीं निकाला है। प्रदेश के सम्बन्ध में इसे पूरी तरह से फेक और गलत माना जाए एवं इसे लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रखें। pic.twitter.com/3YZTJZ4SER— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) May 22, 2021 फैक्ट: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म पूरी तरह से फर्जी हैं।

Fact Check: फर्जी हैं मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म

वायरल: मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म


viral form


सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि फार्म वायरल हो रहा हैं। जिसे सीएम OSD लोकेश शर्मा ने क्लियर किया हैं। उन्होने ट्वीट कर बताया की जो प्रारूप वायरल हो रहा हैं। राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई फार्म नहीं निकाला हैं। यह पूरी तरह से फर्जी और गलत है। 

फैक्ट: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म पूरी तरह से फर्जी हैं।